Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ज्येष्ठ मास का तीसरा बड़ा मंगल : अंगारक चतुर्थी के महासंयोग में करें यह 3 दान और 4 काम

Advertiesment
हमें फॉलो करें jyeshtha bada mangal
, मंगलवार, 23 मई 2023 (12:15 IST)
3rd Bada Mangal Today: ज्येष्ठ माह के मंगलवार को बड़ा मंगल कहते हैं। 23 मई 2023 को आज तीसरा बड़ा मंगल है। आज चतुर्थी भी है। मंगलवार को जब चतुर्थी आती है तो इसे अंगारकी चतुर्थी कहते हैं। ऐसे में इस दिन का महत्व और भी बढ़ जाता है। आओ जानते हैं कि अंगारक चतुर्थी के इस महासंयोग में कौनसे 3 दान और 4 कार्य कर सकते हैं जिससे हनुमानजी की कृपा बनी रहे।

अंगारकी चतुर्थी पर मंगल ग्रह मंदिर अमलनेर में मंगलदेव की विशेष पूजा होती है।
 
मंगलवार को करें तीन दान:
1. खाद्य पदार्थ में गुड़, चना, मसूर की दाल, गेंहू और मिष्ठान दान कर सकते हैं।
2. वस्तुओं में माचिस, तांबा, रक्त चंदन और रक्त पुष्‍प आदि दान कर सकते हैं।
3. लाल वस्त्र, लाल पुष्‍प, लाल चंदन आदि।
 
महगलवार के दिन 4 बड़े कार्य करें:
1. आज के दिन हनुमान मंदिर में रसीला पान चढ़ाएं। चना, गुड़, मीठी पूड़ी आदि का प्रसाद भी चढ़ाएं। 
 
2. लाल अनाज, लाल वस्त्र में दक्षिणा के साथ लपेटकर हनुमान मंदिर में चढ़ाएं। सिन्दूर भी अर्पित करें।
 
3. आज के दिन सच्चे मन से सुंदरकांड का पाठ, हनुमान चालीसा या बजरंगबाण का पाठ करना चाहिए।  आर्थिक लाभ के लिए उनकी प्रतिमा के सामने सरसों के तेल का दीपक जलाकर हनुमान चालीसा का पढ़ना चाहिए। 
 
4. रामभक्त हनुमान जी को गुलाब के पुष्प एवं केवड़े का इत्र आज के दिन अर्पित करने से जीवन में शुभता आती है। इसके साथ ही राम-राम नाम का जाप करने से जीवन के सभी संकटों से मुक्ति मिलती है, ऐसा माना जाता है।
webdunia
मंगलवार के नियम Tuesday Mangalwar Rules:
 
1. इस दिन लहसुन, प्याज, नॉनवेज, अंडा, नमक, शराब आदि सभी तरह की तामसिक खाद्य पदार्थों का त्याग कर देने चाहिए।
 
2. मंगलवार को उधार लेना और देना अशुभ माना जाता है।
 
3. इस दिन सफेद और काले वस्त्रों का भी त्याग कर दिया जाता है।
 
4. इस दिन किसी का अपमान न करें, क्रोध न करें, अपशब्द न बोलें, ब्रह्मचर्य का पालन करें। 
 
5. आज उत्तर दिशा में दिशाशूल है। यदि यात्रा करना जरूरी हो तो गुड़खाकर ही यात्रा करें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

देश का एकमात्र मंदिर जहां पर कई जगहों पर लगे हैं मोबाइल चार्जिंग पॉइंट