Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हनुमानजी ने चुकाया अपनी माता अंजनी का कर्ज, कथा जानकर हैरान रह जाएंगे

Advertiesment
हमें फॉलो करें Ram n Hanuman

WD Feature Desk

, शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2025 (08:51 IST)
mata anjani aur hanuman katha in hindi: हनुमानजी के संबंध में कुछ कथाएं वाल्मीकि रामायण और रामचरित मानस में तो मिलती है परंतु कुछ ऐसी कथाएं हैं तो इन दोनों ग्रंथों में नहीं मिलती है। ऐसी कथाएं दक्षिण भारत की रामायण या अन्य रामायण में मिलती है। इसी तरह की एक कथा है हनुमानजी और उनकी माता अंजनी से जुड़ी हुई है। बहुत कम पुत्र हुए हैं जिन्होंने अपनी माता के दूध का कर्ज चुकाया है, लेकिन हनुमानजी एक ऐसे पुत्र है जिन्होंने अपनी माता का ऐसा कर्ज चुकाया है जो कि धरती पर आज तक कोई नहीं चुका पाया। 
 
माता अंजनी पूर्व जन्म में देवराज इंद्र के दरबार में अप्सरा पुंजिकस्थला थीं। भूलवश ऋषि पर फल फेंके जाने के चलते ऋषि ने क्रोधित होकर पुंजिकस्थला को श्राप दे दिया कि जा तू वानर की तरह स्वभाव वाली वानरी बन जा, ऋषि के श्राप को सुनकर पुंजिकस्थला ऋषि से क्षमा याचना मांगने लगी, तब ऋषि ने दया दिखाई और कहा कि तुम्हारा वह रूप भी परम तेजस्वी होगा। तुमसे एक ऐसे पुत्र का जन्म होगा जिसकी कीर्ति और यश से तुम्हारा नाम युगों-युगों तक अमर हो जाएगा, इस तरह अंजजी को वीर पुत्र का आशीर्वाद मिला।
 
यह भी कहा जाता है कि माता अंजनी ने कठोर तप किया और तब भगवान शिव के आशीर्वाद से उन्हें एक पराक्रमी पुत्र प्राप्ति का वरदान प्राप्त किया। इस तपस्या के फलस्वरूप वे हनुमानजी की माता बनीं।
 
माता अंजनी ने हमुमानजी को बहुत प्यार और दुलार से पालन करके बड़ा किया। एक समय, जब हनुमानजी बड़े हुए, तो उन्होंने माता अंजनी से पूछा कि माता! मैं आपके लिए क्या कर सकता हूं? आपके प्रति पुत्र होने का क्या कर्तव्य है?
webdunia
तब माता अंजनी ने प्रेमपूर्वक कहा कि "वत्स, जब तक मैं इस पृथ्वी पर हूं, मेरा पालन-पोषण और देखभाल तुम्हारी ज़िम्मेदारी है। लेकिन मेरा एक और ऋण है जो तुम्हें चुकाना होगा।"
 
हनुमानजी ने जिज्ञासा से पूछा, "मां, वह कौन सा ऋण है?'
 
माता अंजनी ने उत्तर दिया कि "हर माता को अपने पुत्र से एक ही अपेक्षा होती है कि वह अपने जीवन को धर्म, भक्ति और परोपकार में लगाए। जब तुम भगवान श्रीराम की सेवा करोगे और उनकी भक्ति में लीन रहोगे, तभी मैं समझूांगी कि तुमने मेरा ऋण चुका दिया।" हनुमानजी ने अपनी माता को वचन दिया कि वे अपना संपूर्ण जीवन भगवान श्रीराम की सेवा में समर्पित कर देंगे।
 
फिर हनुमानजी रामभक्ति में लग गए और एक दिन उनकी मुलाकात एक पर्वत पर श्रीराम और लक्ष्मण से हुई। इसके बाद उन्होंने श्रीराम की आज्ञा से लंका दहन किया, संजीवनी बूटी लाकर लक्ष्मण को जीवन दान दिया और राम एवं रावण युद्ध में सहायता की। फिर जब युद्ध समाप्त हो गया तो प्रभु श्रीराम ने कहा कि कहो हनुमान तुम्हारी क्या इच्‍छा है। 
 
हनुमानजी ने कभी भी अपने लिए कुछ नहीं मांगा, बल्कि निस्वार्थ भाव से अपने प्रभु राम की सेवा में लगे रहे। हनुमानजी ने कहा प्रभु यदि आपकी आज्ञा हो तो मैं अपनी माता अंजनी के पास जाना चाहता हूं और यदि आप कृपा करेंगे तो मेरे साथ चलेंगे। प्रभु श्रीराम ने कहा तथास्तु।
 
फिर हनुमानजी अपने प्रभु श्रीराम को लेकर अपने घर गए और उन्होंने माता अंजनी से श्रीराम को मिलाया। माता अंजनी यह देखकर आश्‍चर्य, भक्तिभाव से भावविभोर होकर दोनों को देखने लगी। तब माता अंजनी ने हनुमानजी से कहा कि बेटा तुमने आज मेरा सारा कर्ज चुका दिया। तुमने न सिर्फ प्रभु श्रीराम की सेवा कि और उन्हें यहां लेकर भी आ गया। लोग तो मरने के बाद प्रभु के धाम जाकर उनसे मिलते हैं तू तो प्रभु को ही यहां ले आया। लोग तीर्थ में यात्रा करके प्रभु के दर्शन करने जाते हैं तू तो समस्त तीर्थ जिनके चरणों में हैं उन्हें ही ले आया मेरे द्वार पर।
webdunia
यह कथा हमें सिखाती है कि माता-पिता का सबसे बड़ा ऋण उनकी आज्ञा और उनकी इच्छाओं का सम्मान करके चुकाया जाता है। हनुमानजी ने माता की सेवा के लिए भगवान श्रीराम की भक्ति को चुना, जो हर भक्त के लिए प्रेरणादायक है। यही नहीं उन्होंने जिस प्रभु की तलाश में लोग तप और ध्यान करते हैं वे उन्हें ही अपने माता पिता के लिए अपने घर लेकर आ गए। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Aaj Ka Rashifal: आज इन 3 राशियों को रखना होगा सेहत का ध्यान, जानें 07 फरवरी का राशिफल