Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हनुमान जी के पान के बीड़े में क्या क्या होता है, क्यों करते हैं बीड़ा अर्पित?

Advertiesment
हमें फॉलो करें hanuman ji paan ka bida

WD Feature Desk

, शनिवार, 5 अप्रैल 2025 (15:39 IST)
Hanuman Pooja 2025: हनुमान जयंती के दिन हनुमान जी को पान का बीड़ा चढ़ाने का विशेष महत्व हैं। कुछ ज्योतिष दुश्मनों से छुटकारा पाने के लिए उन्हें मीठा पान चढ़ाने की सलाह देते हैं। लेकिन यह पान अर्पित करते समय आपको कुछ बातें अवश्य ध्यान देनी चाहिए। जैसे हनुमान जी के पान के बीड़े में चूना और सुपारी नहीं डाली जाती है। साथ ही यह अवश्य ध्यान रखा जाना उचित होता है कि पान तंबाकू लगे हाथ से न बना हो, यानी यह शुद्ध और पवित्र होना चाहिए। आपको बता दें कि कुछ लोग मनोकामना पूर्ति के लिए लौंग और इलायची भी डालते हैं।ALSO READ: ये मंत्र सिद्ध कर लिया तो हनुमानजी स्‍वयं दर्शन देने चले आएंगे?
 
आइए यहां जानते हैं उनके पान के बीड़े क्या-क्या चीजें होना आवश्यक है...
 
हनुमान जी के पान के बीड़े में मुख्य रूप से ये 5 चीजें होती हैं:
1. कत्था
2. गुलकंद
3. सौंफ
4. खोपरे का बूरा (किसा हुआ नारियल)
5. सुमन कतरी (यह पान को सजाने और खुशबू के लिए इस्तेमाल की जाती है)
 
क्यों करते हैं बीड़ा अर्पित : हनुमान जी को पान का बीड़ा अर्पित करने के कई कारण और महत्व बताए गए हैं: जैसे...ALSO READ: क्यों हनुमान जी ने समुद्र में फेंक दी थी रामायण, जानिए क्या था इस घटना के पीछे का रहस्य
 
• प्रिय भोग: मान्यता है कि हनुमान जी को पान का बीड़ा बहुत प्रिय है। इसलिए, उन्हें प्रसन्न करने और उनका आशीर्वाद पाने के लिए यह अर्पित किया जाता है।
 
• मनोकामना पूर्ति: ऐसा माना जाता है कि मंगलवार या शनिवार के दिन हनुमान जी को अच्छे से बनाया गया पान का बीड़ा अर्पित करने से सभी प्रकार की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।
 
• संकटों से मुक्ति: बीड़ा अर्पित करने का अर्थ यह भी है कि भक्त अपनी जिम्मेदारी अब हनुमान जी को सौंप रहा है और उनसे अपने संकटों को हरने की प्रार्थना कर रहा है।
 
• सुख और समृद्धि: पान का बीड़ा अर्पित करने से जीवन में सुख और समृद्धि बढ़ती है।
 
• शत्रु विजय: शत्रुओं पर विजय पाने के लिए भी हनुमान जी को मीठा पान चढ़ाना शुभ माना जाता है।
 
• मंगल दोष और शनि के कष्टों से मुक्ति: कुछ ज्योतिषियों का मानना है कि मंगलवार और शनिवार को पान का बीड़ा चढ़ाने से मंगल दोष और शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या के नकारात्मक प्रभावों को कम किया जा सकता है।
 
• जीवन में मिठास: पान का मीठा और रसभरा होना इस बात का प्रतीक है कि हनुमान जी भक्त के जीवन को भी रसीला और मिठास से भर देते हैं। अत: हनुमान जी को पान का बीड़ा इस श्रद्धा और भक्ति के साथ अर्पित किया जाता है, कि उनकी कृपा प्राप्त हो, मनोकामनाएं पूरी हों और जीवन में आने वाली बाधाएं दूर हों। इस दिन उन्हें इमरती का भोग लगाने से भी वे अत्यंत प्रसन्न होते हैं।ALSO READ: हनुमान जी के 12 नामों को जपने से क्या होगा लाभ

अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कब मनाया जाएगा श्रीराम जन्मोत्सव, जानें पूजन के मुहूर्त, विधि और महत्व