BJP election manifesto released in Karnataka: विधानसभा चुनाव के लिए जारी चुनाव प्रचार के बीच भाजपा ने बेंगलुरु (कर्नाटक) में अपना चुनाव घोषणा पत्र जारी कर दिया। भाजपा ने वादा किया है कि वह बीपीएल परिवारों को साल में 3 सिलेंडर देगी, जबकि राज्य में समान नागरिक संहिता (UCC) एवं नेशनल रजिस्टर फॉर सिटीजन (NRC) लागू किया जाएगा। 224 सदस्यीय राज्य विधानसभा के लिए 10 मई को मतदान होगा, जबकि 13 मई को मतगणना होगी।
भाजपा ने घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा बीपीएल परिवारों को उगादी, गणेश चतुर्थी और दिवाली के मौके पर 3 रसोई गैस सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे। इसके साथ ही पार्टी ने वादा किया है कि सत्ता में लौटने पर राज्य में समान नागरिक संहिता और नेशनल रजिस्टर फॉर सिटीजन्स को लागू किया जाएगा।
भाजपा के मुताबिक गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले परिवारों को आधा लीटर नंदिनी दूध उपलब्ध करवाया जाएगा। नंदिनी कर्नाटक का ही ब्रांड है। पिछले दिनों नंदिनी और गुजरात के दूध ब्रांड अमूल को लेकर काफी राजनीतिक विवाद हुआ था। इसके साथ ही पार्टी ने परिवार के हर सदस्य को प्रतिमाह 5 किलो चावल और 5 किलो बाजरा देने की घोषणा की है।
पार्टी ने कहा है कि मैसूर में फिल्म सिटी का नाम दिवंगत अभिनेता पुनीत राजकुमार के नाम पर किया जाएगा, जबकि अटल आहर केन्द्र की स्थापना भी की जाएगी। उल्लेखनीय है कि मुफ्त योजनाओं की विरोधी भाजपा ने कर्नाटक चुनाव को देखते हुए मुफ्त वाला दांव चला है।