वसंत ऋतु पर कविता : बसंती रंग का जादू
पीली पत्ते
पेड़ों ने उतारे
और नए हरे
शाखाओं पर सगवारे!
बसंती रंग का जादू
सब पर छाया।
वसंत ऋतु ने
सबकों भरमाया।
हल्की-हल्की
गुनगुनी धूप,
तन-मन को
भाए खूब।
सर्दियों के
उठने लगे डेरे
मौसम के भी
पूरे हुए फेरे
पीली सरसों
खेतों में इठलाई,
पलास की जाग
उठी तरुणाई।
देख-देख जिसे
धरा खुशी से
अगला लेख