Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Motivational Story : मजदूर जरूर हैं पर मजबूर नहीं, पिता के संघर्ष और बेटे की मेहनत की जिंदा तस्वीर

हमें फॉलो करें Motivational Story : मजदूर जरूर हैं पर मजबूर नहीं, पिता के संघर्ष और बेटे की मेहनत की जिंदा तस्वीर
Motivational story


यह जो बच्चा अपने स्कूल से आते हुए पिता के साथ ठेले पर जा रहा है इसे देखकर कितनों का दिल पसीजा होगा। हम जो सुख सुविधा संपन्न होकर भी माता-पिता से अनेक शिकायत करते हैं। यह बच्चा तमाम अभावों के बीच रहते हुए अपने पिता के साथ ठेले पर बैठकर तल्लीन होकर पढ़ाई कर रहा है। यह है विश्वनाथ अवासरमोल। जो पालीवाल बाल विनय मंदिर का विद्यार्थी है। दुनिया की शानोशौकत उसे भी लुभाती होगी मगर वह कई विपरीत हालातों के बीच भी पढ़ाई के लक्ष्य के प्रति समर्पित है। 
 
एक दिन इंदौर के रेडिसन चौराहे पर आरजे नवनीत इस खूबसूरत पल को कैद कर लेते हैं और देखते ही देखते यह फोटो वायरल हो जाता है। विशेषकर परीक्षा के दिनों में यह फोटो बच्चों को बार बार अपना ध्यान केंद्रित‍ करने के लिए प्रेरित करता है। जब फोटो वायरल होता है और एक सी सोच रखने वाले लोग इसे एक पहल मानते हुए आगे बढ़ाते हैं तो वह पंहुच जाते हैं उस स्कूल में जहां यहां विश्वनाथ आवासरमोल पढ़ाई करता है। 
 
पालीवाल बाल विनय मंदिर के श्री हर्षलाल पालीवाल बताते हैं हम लोग यूं तो नि:शुल्क स्कूल चलाते हैं सिर्फ साल में एक बार न्यूनतम फीस ली जाती है। लेकिन इस फोटो के सामने आने के बाद विश्वनाथ के लिए एक हमने एक फंड बना रखा है। इसी फंड से बच्चे की फीस, कॉपी, किताब व ड्रेस आदि का प्रबंध हो‍ता है। 19 साल से संस्था चल रही है। 
 
पालीवाल जी की चिंता यह है कि यह स्कूल तो कक्षा 8 तक है। उसके बाद क्या? यकीनन विश्वनाथ और उस जैसे कई-कई बच्चों के लिए  फिर से सोचे जाने की जरूरत है।  
 
बच्चे ने पिता की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास किया लोगों ने उस मेहनत और जज्बे को प्रणाम किया और परिणाम यह निकला कि उसकी शिक्षा आसान हो गई। बहुत जरूरी है कि अपना काम हम इमानदारी से करते रहें और फल की इच्छा त्याग दें। हम नहीं जानते कब किस समय कौन सा पल हमारी किस्मत चमका दे जैसे विश्वनाथ का लिया यह फोटो लेते समय न वह बच्चा जानता था, न फोटो लेने वाले हाथ जानते थे न ठेले चलाने वाले हाथ को पता था कि यह इतना नोटिस किया जाएगा। 
 
परीक्षा के दिन चल रहे हैं आप भी विश्वनाथ की इस तस्वीर को जहन में रखें कि कैसे वह बिना सुख और सुविधा के सिर्फ पढ़ाई पर ही ध्यान केंद्रित किए था और एक नजर उस पर ऐसी पढ़ी जिसने मानवता की श्रृंखला बना दी। 

webdunia
चित्र सौजन्य : नवनीत दुबे

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Holi ka upay : होली पर ऐसे प्रसन्न होंगे हनुमान जी, धन की नहीं रहेगी कमी