Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

लखीमपुर खीरी कांड में 4 दिन बाद 2 आरोपी गिरफ्तार, आशीष मिश्रा अभी भी लापता

हमें फॉलो करें लखीमपुर खीरी कांड में 4 दिन बाद 2 आरोपी गिरफ्तार, आशीष मिश्रा अभी भी लापता
, गुरुवार, 7 अक्टूबर 2021 (16:31 IST)
लखनऊ। लखीमपुर खीरी कांड में उत्तर प्रदेश पुलिस ने 4 दिन बाद 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। हालांकि मुख्‍य आरोपी आशीष मिश्रा अभी भी लापता है। दरअसल, केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष के खिलाफ थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है। 
 
इस मामले में 5 लोगों को पहले ही हिरासत में लिया जा चुका है। 4 दिनों बाद पुलिस ने आशीष पांडेय और लवकुश राणा नाम के दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। राणा और पांडे दोनों ही आशीष मिश्रा के दोस्त हैं। 
 
उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने भी इस मामले में संज्ञान लेते हुए रिपोर्ट मांगी है। दरअसल, 3 अक्टूबर को यूपी के लखीमपुर खीरी में एक वाहन ने किसानों प्रदर्शन के लिए खड़े किसानों को कुचल दिया था। इनमें से 4 किसानों की मौत हो गई थी, जबकि कई अन्य घायल हो गए थे।

दूसरी ओर, इस हादसे का बाद वहां हिंसा भड़क गई, जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं समेत 1 पत्रकार की भी मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि आशीष मिश्रा को पूछताछ के लिए समन जारी किया गया है। हालांकि लोगों को इस बात का आश्चर्य है कि जिस व्यक्ति के खिलाफ धारा 302 जैसी गंभीर धारा मामला दर्ज है, उसे अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है।  
 
दूसरी ओर, इस हादसे का बाद वहां हिंसा भड़क गई, जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं समेत 1 पत्रकार की भी मौत हो गई थी। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Live Updates : बइराइच में प्रियंका के काफिले को रोका, सहारनपुर से आगे नहीं बढ़ पाए सिद्धू