मेष राशि वालों के लिए लाल किताब के अनुसार कैसा रहेगा वर्ष 2020 और क्या कर सकते हैं इसके उपाय? मेष राशि का फलादेश और उसके उपाय। जानिए लाल किताब के रहस्यमयी ज्ञान के अनुसार संपूर्ण वर्ष को बेहतरीन और सफल वर्ष बनाने के लिए अचूक उपाय।
1.इस वर्ष 2020 में मेष राशि के जातकों को अभी नौकरी या व्यवसाय में बदलाव नहीं करना चाहिए।
2.धोखा होने के संभावना है इसलिए धोखे से बचने के लिए प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए।
3.अकारण की यात्रा भी नहीं करना चाहिए। खासकर फरवरी में तो यात्रा को टाल दें।
4.अपनी वाणी पर पूरे वर्ष संयम रखें अन्यथा मुसीबत में पड़ सकते हो।
5.मार्च से मई तक का समय अच्छा है। उन्नती होगी। हालांकि अंतिम माह में चुनौती होगी।
6.घर का सोना न तो बेचें और ना ही गिरवी रखें अन्यथा नौकरी व्यवसाय आदि में नुकसान उठाएंगे। सूर्य नीच का हो जाएगा।
7.वैसे यदि पूरे वर्ष वाणी संयम, गोपनीयता एवं समझदारी बनाएं रखेंगे और मांस-मदिरा से दूर रखेंगे तो सफलता आपके कदम चूमेगी।
8.गुरुवार या एकादशी का व्रत रखें और माथें पर केसर या चंदर का तिलक लगाएं।
9.घर से निकलते वक्त थोड़ा सा गुड़ खाकर पानी पीकर ही घर से बाहर निकलें।
10.आखों में कभी कभार काला या सफेद सुरमा लगाएं।