Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शनि ग्रह यदि कुंडली में यहां स्थित हो तो भूलकर भी न करें ये कार्य वर्ना हो जाएंगे बर्बाद

हमें फॉलो करें शनि ग्रह यदि कुंडली में यहां स्थित हो तो भूलकर भी न करें ये कार्य वर्ना हो जाएंगे बर्बाद

अनिरुद्ध जोशी

, बुधवार, 11 मार्च 2020 (14:02 IST)
लाल किताब के अनुसार शनि की कुंडली में स्थिति देखकर कुछ वर्जित कार्य बताए गए हैं। यदि आप उन कार्यों को करते हैं तो शनि का बुरा प्रभाव प्रारंभ हो जाएगा और वह जीवन में परेशानियां खड़ी कर देगा। आओ जानते हैं कुछ खास जानकारी।
 
 
*शनि अष्टम भाव में हो तो किसी के लिए मुफ्त आवास का निर्माण न करें।
*शनि लग्न में व गुरु पंचम में हो तो कभी भी ताम्बे का दान नहीं करें।
*शनि बलवान होने पर शनि की वस्तु शराब दूसरों को न पिलाएं।
*शनि, आठवें भाव में हो तो भोजन, वस्त्र या जूते आदि का दान न करें।
*शनि प्रथम तथा गुरु पंचम में हो तो तांबे का दान न करें।
*दूसरा घर खाली हो तथा आठवें में अकेला शनि हो तो मंदिर न जाएं।
*यदि 6, 8, 12 भाव में शत्रु ग्रह हो तथा भाव 2 खाली हो तो भी मंदिर न जाएं।
 
सावधानी : ब्याज लेना, पराई स्त्री से संबंध और शराब पीने से बर्बादी, काका, मामा, सेवक और नौकर से संबंध खराब है तो नुकसान होगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Margi Budh : 10 मार्च से कुंभ राशि में बुध हुए मार्गी, क्या होगा 12 राशियों पर असर