मुंबई। आज अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपए की कीमत बढ़ी। अमेरिकी मुद्रा में कमजोरी के चलते गुरुवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे चढ़कर 79.77 पर आ गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि तेल के ऊंचे दाम, महीने के अंत में आयातक मांग और वैश्विक मंदी की आशंका स्थानीय मुद्रा के लिए लाभ को सीमित कर सकती है।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 79.80 पर खुला। शुरुआती सौदों में रुपया 79.77 के स्तर तक गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 14 पैसे की बढ़त दर्शाता है। पिछले सत्र में बुधवार को रुपया, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 13 पैसे गिरकर 79.91 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
इस बीच 6 प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 106.21 पर आ गया। वैश्विक तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.83 प्रतिशत बढ़कर 107.50 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को 436.81 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे।(भाषा)