Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आलिया भट्ट के ब्रांड 'एड-अ-माम्मा' का बेंगलुरु में पहला स्टोर लांच

Advertiesment
हमें फॉलो करें Actress Alia Bhatt's brand launches first store in Bengaluru
बेंगलुरु , बुधवार, 30 अप्रैल 2025 (23:07 IST)
फिल्म अभिनेत्री आलिया भट्ट द्वारा प्रमोटेड, बच्चों और माताओं के लिए कपड़े और लाइफस्टाइल प्रोडक्ट बनाने वाले ब्रांड ‘एड-अ-माम्मा’ ने बेंगलुरु में अपना पहला स्टैंडअलोन स्टोर खोला है। दक्षिण भारत में ब्रांड का यह पहला स्टोर है। देशभर में इसके अब तक 4 स्टोर खुल चुके हैं। रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) के साथ साझेदारी में यह स्टोर खोले गए हैं। 2023 में रिलायंस रिटेल और एड-अ-माम्मा के बीच रणनीतिक करार हुआ था।
 
ब्रांड की संस्थापक आलिया भट्ट ने कहा, बेंगलुरु में ‘एड-अ-माम्मा’ का पहला ऑफलाइन स्टोर हमारे ब्रांड के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है और मेरे लिए एक सपना सच होने जैसा है! हमने एक छोटे, घरेलू व्यवसाय के रूप में इसकी शुरुआत की थी। रिलायंस के साथ साझेदारी में हमने अपने ब्रांड के तहत कपड़े, किताबें, खिलौनों के संग बहुत से प्रोडक्ट शामिल किए हैं। मैं बेहद उत्साहित हूं और चाहती हूं कि ग्राहक हमारे द्वारा दिल से बनाई गई हर चीज का अनुभव करें।
बेंगलुरु स्थित मॉल ऑफ एशिया में 805 वर्गफुट में फैले इस स्टोर को पर्यावरण के प्रति जागरूकता के साथ डिजाइन किया गया है। यह एड-अ-माम्मा के 'फॉरेस्ट-फर्स्ट' विज़न को दिखाता है, जहां प्रकृतिक प्रेरणा और उद्देश्य दोनों शामिल किए गए हैं। यहां 14 वर्ष तक के बच्चों के लिए प्लास्टिक मुक्त किड्स वियर, मातृत्व के लिए खासतौर पर डिजाइन कपड़े, खिलौने, बैग व लाइफस्टाइल से जुड़े कई प्रोडक्ट सेल के लिए उपलब्ध हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जातिगत जनगणना के फैसले को CM यादव ने बताया ऐतिहासिक, प्रधानमंत्री मोदी का माना आभार