Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

130 पायलट एवं 430 क्रू सदस्य पर गिर सकती है गाज

Advertiesment
हमें फॉलो करें 130 पायलट एवं 430 क्रू सदस्य पर गिर सकती है गाज
, मंगलवार, 5 सितम्बर 2017 (20:08 IST)
मुंबई। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) उड़ान से पहले और बाद के अनिवार्य अल्कोहल जांच से गायब रहने के कारण एयर इंडिया के 130 पायलटों और 430 क्रू सदस्यों को हटा सकता है।
 
सूत्रों ने यहां बताया कि एक्रू सदस्य सिंगापुर, कुवैत, बैंकॉक, अहमदाबाद और गोवा जैसी जगहों की उड़ानों में काफी समय तक अल्कोहल जांच से बचते रहे हैं। उन्होंने बताया कि डीजीसीए क्रू सदस्यों द्वारा सुरक्षा मानकों के कथित उल्लंघन को लेकर पहले ही एयर इंडिया प्रबंधन को अंतिम चेतावनी दे चुका है। 
 
डीजीसीए के सुरक्षा मानकों के अनुसार, उड़ान से पहले सभी क्रू सदस्यों और पायलटों का अल्कोहल जांच से गुजरना अपरिहार्य है। एयर इंडिया के प्रवक्ता को ईमेल के जरिएइससे संबंधित सवाल कल भेजे गएथे पर अब तक कोई भी जवाब नहीं मिला है।
 
एक सूत्र ने बताया, ‘डीजीसीए एयर इंडिया प्रबंधन के संज्ञान में यह बात ला चुका है कि उसके 132 पायलटों और 434 क्रू सदस्यों ने अनिवार्य अल्कोहल जांच का उल्लंघन किया है। यह सुरक्षा मानकों का उल्लंघन है और डीजीसीए इस बाबत इन क्रू सदस्यों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करेगा।’ 
 
इतने क्रू सदस्यों को एक बार में हटा देने से एयर इंडिया के सामने परिचालन में दिक्कतें आ सकती हैं इस कारण संभवत: डीजीसीए चरणबद्ध तरीके से कार्रवाई करेगा। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

साइना नेहवाल को ट्रेनिंग देने की कमी खलेगी : विमल