Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Amazon करेगी 1 लाख नियुक्तियां, Online Shopping में आई तेजी

हमें फॉलो करें Amazon करेगी 1 लाख नियुक्तियां, Online Shopping में आई तेजी
, सोमवार, 14 सितम्बर 2020 (18:07 IST)
न्यूयॉर्क। ऑनलाइन ऑर्डरों में तेजी के बीच ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon) ने 1 लाख नए लोगों की नियुक्ति करने की घोषणा की है।

कंपनी ने कहा कि नई नियुक्तियां अस्थाई और स्थाई दोनों तरह के पदों पर की जाएगी। ये नए कर्मचारी ऑर्डर की पैंकिंग, डिलिवरी या उन्हें छांटने का काम करेंगे। कंपनी ने स्पष्ट किया है कि ये नियुक्तियां छुट्टियों में की जाने वाली भर्तियों की तरह नहीं होंगी।

सिएटल की ऑनलाइन कंपनी का कारोबार काफी तेजी से बढ़ रहा है। अप्रैल और जून के दौरान कंपनी ने रिकॉर्ड मुनाफा और आय दर्ज की है। कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी के दौरान लोग किराना और अन्य सामान ऑनलाइन खरीदना पसंद कर रहे हैं।

ऑर्डरों को पूरा करने के लिए कंपनी पहले ही इस साल 1,75,000 लोगों की नियुक्ति करने वाली थी। पिछले सप्ताह कंपनी ने कहा था कि उसके पास 33,000 कॉर्पोरेट और प्रौद्योगिक नौकरियां हैं, जिन पर उसे नियुक्तियां करनी हैं।
कंपनी ने कहा कि अब उसे अपने 100 नए भंडारगृहों, पैकेज छंटाई केंद्रों और अन्य स्थानों पर नए लोगों की जरूरत है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम बने US Open के नए बादशाह, 5 सेटों में एलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराया