Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

एपल ने भारत में आईफोन, मैक के दाम घटाए

Advertiesment
हमें फॉलो करें एपल ने भारत में आईफोन, मैक के दाम घटाए
, रविवार, 2 जुलाई 2017 (19:26 IST)
नई दिल्ली। प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एपल ने 1 जुलाई से भारत में अपने उत्पादों आईफोन, आईपैड और मैक के दामों में कटौती की है। कंपनी का इरादा हाल में लागू माल एवं सेवाकर (जीएसटी) से मिले लाभ का स्थानांतरण ग्राहकों को देना है।

एपल के स्मार्टफोन पोर्टफोलियो में सबसे महंगा उपकरण आईफोन प्लस (256 संस्करण) का दाम अब घटकर 85,400 रुपए रह गया है, यह पहले के 92,000 रुपए की कीमत से 6,600 रुपए कम है। इसी तरह आईफोन एसई (128जीबी) का दाम 2,200 रुपए कम होकर 35,000 रुपए रह गया है।

कंपनी की वेबसाइट पर जो नई कीमतें दी गई हैं, वे पूर्व की आईफोन कीमतों से 7.2 प्रतिशत कम हैं। इसी तरह 12.9 इंच के आईपैड (512 जीबी) की कीमत 1 लाख रुपए से घटकर 97,000 रुपए रह गई है।

एपल ने इस पर टिप्पणी नहीं की कि उसके उत्पादों के दामों में कटौती जीएसटी की वजह से की गई है या इसके पीछे कोई और कारण है। जीएसटी में एपल के स्मार्टफोन पर 12 प्रतिशत का कर लगेगा। अभी तक इन पर राज्यों के हिसाब से 8 से 18 प्रतिशत की दर से कर लगता था।

दिलचस्प यह है कि सरकार ने मोबाइल फोन और कुछ निश्चित कलपुर्जों पर 10 प्रतिशत का मूल सीमा शुल्क लगाया है। इसके पीछे उद्देश्य घरेलू विनिर्माण को प्रोत्साहन देना है। हालांकि इस बात की संभावना कम है कि घरेलू माइक्रोमैक्स और लावा जैसी कंपनियां जीएसटी की वजह से कीमतों में संशोधन करेंगी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मानसून अपडेट : दिल्ली में झमाझम बारिश, गुजरात, राजस्थान में बाढ़