Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जेटली ने कहा, डॉलर के मुकाबले दुनियाभर की मुद्राओं में गिरावट

हमें फॉलो करें जेटली ने कहा, डॉलर के मुकाबले दुनियाभर की मुद्राओं में गिरावट
नई दिल्ली , शनिवार, 6 अक्टूबर 2018 (20:13 IST)
नई दिल्ली। वित्तमंत्री अरुण जेटली ने चालू खाता घाटा (कैड) को कम करने और विदेशी मुद्रा प्रवाह बढ़ाने के लिए कुछ और कदम उठाए जाने के संकेत देते हुए शनिवार को कहा कि रुपए में 'वैश्विक कारक' से गिरावट हो रही है और डॉलर की तुलना में दुनिया की अधिकांश मुद्राएं कमजोर हो रही हैं।
 
जेटली ने यहां '16वीं हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट' में उद्योगपतियों, राजनयिकों, राजनेताओं तथा विभिन्न क्षेत्र के विशेषज्ञों को संबोधित करते हुए कहा कि रुपए में गिरावट के साथ ही तेल की कीमतों में आई तेजी एवं आयात में बढ़ोतरी होने से कैड बढ़ने के जोखिम को कम करने के लिए सरकार ने कुछ कदम उठाए हैं तथा कुछ और कदम उठाए जाने की संभावना है।
 
उन्होंने सरकार द्वारा उठाए गए कदमों का उल्लेख करते हुए कहा कि सरकार ने चालू वित्त वर्ष में बाजार से जुटाए जाने वाली राशि में 70 हजार करोड़ रुपए की कटौती की है और तेल विपणन कंपनियों को एक वर्ष में 10 अरब डॉलर जुटाने की अनुमति दी गई है।
 
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की चालू वित्त वर्ष की चौथी द्विमासिक समीक्षा बैठक के बाद जारी बयान के बाद अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में भारतीय मुद्रा डॉलर की तुलना में अब के रिकॉर्ड निचले स्तर 74.23 रुपए प्रति डॉलर तक फिसल गई थी, लेकिन अंत में यह गुरुवार की तुलना में 19 पैसे की गिरावट लेकर 73.76 रुपए प्रति डॉलर पर रही थी।
 
जेटली ने भारत के अगले दो दशक तक उच्च वृद्धि दर बनाए रखने की उम्मीद जताते हुए कहा कि भारत चीन से भी बेहतर प्रदर्शन करेगा। उन्होंने कहा कि पिछले 20 वर्षों से चीन के विकास की चर्चा हो रही है। उन्होंने कहा कि अगले 20 वर्षों में भारतीय मध्यम वर्ग विकास के वाहक बनेंगे और इनकी क्रय शक्ति का वैश्विक स्तर पर प्रभाव होगा और इसकी चर्चा सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि देश के बाहर भी होगी।
 
वित्त मंत्री ने देश में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश प्रभावित नहीं होने का आश्वासन देते हुए मोदी सरकार की नीतियों का बचाव भी किया और कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर नकारात्मक धारणा नहीं बनने जा रही है। उन्होंने मोदी सरकार की नीतियों का हवाला देते हुए कहा कि अब किसी को भी नॉर्थ ब्लॉक स्थित उनके मंत्रालय में आने की जरूरत नहीं है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नरेन्द्र मोदी नहीं चाहते अयोध्या में राम मंदिर बने-महंत परमहंस