Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आसुस ने लॉच किया वीवोबुक एस14

हमें फॉलो करें आसुस ने लॉच किया वीवोबुक एस14
, सोमवार, 19 फ़रवरी 2018 (20:10 IST)
नई दिल्ली। इलेक्‍ट्रानिक उत्पाद विशेषकर कंप्यूटर एवं स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी आसुस ने भारतीय बाजार में अपना नया लैपटॉप वीवोबुक एस14 (एस410यूए) को लॉच करने की घोषणा की है। कंपनी ने सोमवार को यहां जारी बयान में कहा कि 14 इंच का यह लैपटॉप हल्का और पोर्टेबल है।


इसका वजन 1.4 किलोग्राम है। इसमें 8वीं जनरेशन इंटेल कोर आई7 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी डीडीआर4 रैम है। वीवोबुक एस14 में 256 जीबी एसएटीए एम.2 एसएसडी है। उसने कहा कि वीवोबुक एस14 ऑनलाइन मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है।

इसके तीन वैरिएंट सातवीं पीढ़ी के इंटेल कोर आई3 मॉडल, 8वीं पीढ़ी के इंटेल कोर आई5 और आठवीं पीढ़ी के इंटेल कोर आई7 मॉडल है, जिसकी कीमत 54,990 रुपए तक है।

आसुस इंडिया के कारोबार विकास प्रबंधक अरनॉल्ड सु ने कहा कि जीवनशैली में बदलाव और टारगेट ऑडियंस की खर्च करने योग्य आय बढ़ने से स्टाइलिश लैपटॉप की मांग बढ़ रही है।

उपभोक्ताओं को रोज़ाना इस्तेमाल के लिए ट्रेंडी के साथ-साथ शक्तिशाली लैपटॉप चाहिए। नए वीवोबुक एस14 के साथ कंपनी उन उपभोक्ताओं के लिए एक लैपटॉप लाई है जिन्हें अपनी रोजमर्रा के काम को आसान बनाने के लिए शक्तिशाली हार्डवेयर के साथ ही आकर्षक डिजाइन भी चाहिए। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

घोटाला खुला, गीतांजलि समूह की वेबसाइट बंद