Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Axis Bank के बैंक परिचालन प्रमुख तहिलयानी ने इस्तीफा दिया

Advertiesment
हमें फॉलो करें Axis Bank के बैंक परिचालन प्रमुख तहिलयानी ने इस्तीफा दिया
, गुरुवार, 23 जुलाई 2020 (08:39 IST)
मुंबई। एक्सिस बैंक के परिचालन मामलों के प्रमुख नवीन तहिलयानी ने 7 महीने के भीतर ही पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ वे उन अधिकारियों में शामिल हो गए हैं जिन्होंने हाल में बैंक से इस्तीफा दिया है। सूत्रों ने यह भी कहा कि इस साल एक्सिस बैंक से जुड़े तहिलयानी टाटा एआईए में दोबारा जा सकते हैं और देश में परिचालन मामलों के प्रमुख हो सकते हैं।
इस बारे में संपर्क किए जाने पर बैंक के प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि समूह के कार्यपालक और बैंक के रूपांतरण मामलों के प्रमुख तहिलयानी नवंबर में एक्सिस बैंक से हटेंगे। उल्लेखनीय है कि हाल ही में बैंक के कार्यकारी निदेशक (खुदरा) प्रलय मंडल ने इस्तीफा दिया था और सीएसबी बैंक से जुड़े थे। उससे पहले मुख्य वित्त अधिकारी जयराम सिद्धरन ने इस्तीफा दिया था और पीरामल फाइनेंस के हाल में शुरू उपभोक्ता वित्त कारोबार से जुड़े।
 
एक्सिस बैंक के कार्यकारी निदेशक राजेश दहिया ने कहा कि नवीन ने बैंक में परिचालन और सेवा के मामले में महत्वपूर्ण बदलाव लाए। मैं उन्हें उनके योगदान के लिए धन्यवाद देता हूं और भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

डिजिटल मीडिया का भविष्य उज्जवल, कंटेंट किंग था और किंग रहेगा...