Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बिटकॉइन में तूफानी तेजी, 12.35 लाख का हुआ एक बिटकॉइन....

हमें फॉलो करें बिटकॉइन में तूफानी तेजी, 12.35 लाख का हुआ एक बिटकॉइन....
लंदन , शुक्रवार, 8 दिसंबर 2017 (10:33 IST)
लंदन। कूट लिखावट पर चलने वाली डिजिटल मुद्रा बिटकाइन इस समय सातवें आसमन पर है। ब्लूमबर्ग एजेंसी के अनुसार, इसका भाव अंतरराष्ट्रीय बाजारों में 18000 डॉलर के पार पहुंच गया, जो इसका नया रिकॉर्ड है। भारतीय करेंसी के हिसाब से देखें तो इसकी एक यूनिट की कीमत करीब 12.35 लाख रुपए के स्तर पर पहुंच गई।
 
बिटक्वाइन प्राइस इंडेक्स के अनुसार 3 घंटे में भाव 3000 (1.95 लाख रुपए) डॉलर बढ़ गए। इस अंधाधुध तेजी को देखते हुए यह चेतावनी दी जा रही है कि यह आभासी मुद्रा ‘एक सरपट भागती रेलगाड़ी जैसी बढ़ रही है जिसमें ब्रेक नहीं है।’ इस तेजी के कारण इस मुद्रा को मुख्य विनिमय बाजारों में निकट भविष्य में मान्यता देने की संभावना पर फिर आशंकाएं प्रकट होने लगी हैं।
 
इस मुद्रा का इस्तेमाल करने वाले इससे आइसक्रीम से लेकर बीयर तक खरीदते हैं। डॉलर के मुकाबले इसकी विनिमय दर एक सप्ताह में 50 प्रतिशत से अधिक चढ़ चुकी है। इसका चलन 2009 में शुरू हुआ। इसे किसी देश के बैंकिंग विनियामक ने अभी मान्यता नहीं दी है और न ही इसकी कोई कानूनी तौर पर मान्य विनिमय दर ही है।  

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एसबीआई ने किया यह बड़ा बदलाव, इन ग्राहकों पर पड़ेगा असर...