नई दिल्ली। अमेजन कंपनी को उस समय हजारों लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा जब उसके ऑनलाइन खुदरा बिक्री मंच पर हिन्दू देवी-देवताओं की तस्वीरों वाले गलीचे और टायलेट सीट कवर दिखाई दिए। ऑनलाइन कंपनी के खिलाफ लोगों ने सोशल मीडिया पर गुस्सा निकाला।
देखते ही देखते 24,000 से अधिक ट्वीट उसके खिलाफ आ गए। कुछ ट्वीट में तो विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को भी टैग किया गया। इनमें ‘बायकॉट अमेजन’ट्विटर पर सबसे अधिक ट्रेंड कर रहा था।
संपर्क करने पर अमेजन के प्रवक्ता ने कहा कि अमेजन के सभी विक्रेताओं को कंपनी के दिशा-निर्देशों का पालन करना चाहिए, जो ऐसा नहीं करते हैं उन्हें कारवाई का सामना करना पड़ सकता है।
उन विक्रेताओं को अमेजन के प्लेटफार्म से हटाया भी जा सकता है। प्रवक्ता ने बताया कि जिन उत्पादों को लेकर सवाल उठाया जा रहा है उन्हें हमारे स्टोर से हटाया जा रहा है। (भाषा)