नई दिल्ली। विदेशी बाजारों में दोनों कीमती धातु की चमक फीकी पड़ने तथा स्थानीय मांग में सुस्ती से मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में भी इनमें मामूली गिरावट रही। सोना 10 रुपए फिसलकर 29,030 रुपए प्रति दस ग्राम पर तथा चांदी 50 रुपए टूटकर 39,150 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।
लंदन में सोना हाजिर 3.4 डॉलर उतरकर 1241.4 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अगस्त का अमेरिकी सोना वायदा भी 3.5 डॉलर की गिरावट के साथ 1243.9 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि गिरावट अस्थायी है। बाजार में धारणा सकारात्मक बनी हुई है।
हालांकि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की अध्यक्ष जेनेट येलेन ने सोमवार को कहा था कि ब्याज दरों में बढ़ोतरी होगी। हालांकि उन्होंने इस ओर कोई इशारा नहीं किया कि यह बढ़ोतरी कब होगी, वहीं दूसरी ओर फेडरल रिजर्व ने सोमवार को बताया कि इसका श्रम बाजार का सूचकांक गिरकर मई 2009 के बाद के निचले स्तर पर पहुंच गया है।
दोनों विपरीत कारकों के बीच निवेशक अभी कोई रुख अख्तियार करने से बच रहे हैं। इस सप्ताह अमेरिका में और आर्थिक आंकड़े जारी होने हैं। इससे पहले वे कोई जल्दबाजी नहीं दिखाना चाहते। लंदन में चांदी हाजिर भी 0.13 डॉलर गिरकर 16.31 डॉलर प्रति औंस पर रही। (वार्ता)