Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सोना हुआ 57 रुपए मजबूत, चांदी भी 183 रुपए चढ़ी

हमें फॉलो करें सोना हुआ 57 रुपए मजबूत, चांदी भी 183 रुपए चढ़ी
, शुक्रवार, 24 दिसंबर 2021 (17:13 IST)
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजबूत रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 57 रुपए की तेजी के साथ 47,263 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी 183 रुपए की तेजी के साथ 61,054 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 47,206 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, वैश्विक बाजार में सोने में तेजी के अनुरूप, दिल्ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत में 57 रुपए की तेजी रही।

चांदी की कीमत भी 183 रुपए की तेजी के साथ 61,054 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 60,871 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के रुख के साथ 1,810 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी 22.78 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इत्र कारोबारी के घर इनकम टैक्स विभाग का छापा, 100 करोड़ से अधिक की नकदी बरामद