कानपुर। उत्तरप्रदेश के कानपुर में एक इत्र कारोबारी के घर से करीब 100 करोड़ से ज्यादा की रकम छापेमारी के दौरान आयकर विभाग को मिली है, हालांकि इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है। लेकिन इस ही दौरान जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय (डीजीजीआई) ने इत्र कारोबारी पीयूष जैन के बेटे प्रत्यूष जैन को कस्टडी में ले लिया है। टीम प्रत्यूष को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई है।
बताया जा रहा है कि टीम को पीयूष जैन के आनंदपुरी स्थित घर में भारी कैश मिलने की संभावना है। इसे रखने के लिए 80 नए बक्से और कंटेनरों को मंगवाया गया है। पीयूष जैन के घर मिल रहे खजाने की सूचना पर प्रधान आयकर निदेशालय से जांच के वरिष्ठ अधिकारी और संयुक्त निदेशक जांच विजयानंद भारतीय भी पहुंचे हैं। डीजीजीआई के कई अफसर मौके पर मौजूद हैं।
मूल रूप से कन्नौज के छिपत्ती के रहने वाले इत्र कारोबारी पीयूष जैन वर्तमान में जूही थाना क्षेत्र के आनंदपुरी में रहते हैं। उनकी इत्र की फैक्टरी के अलावा कन्नौज में कोल्ड स्टोरेज और पेट्रोल पंप भी है। मुंबई में इत्र कंपनी का हेड ऑफिस है और वहां एक घर भी है।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह पीयूष जैन के घर पहुंची टीम में मुंबई के अधिकारी भी शामिल थे। गुरुवार को टीम अपने साथ नोट गिनने वाली 5 मशीनें लाई थीं। आज शुक्रवार को 13 मशीनों से नोटों की गिनती की जा रही है। डीजीजीआई अधिकारियों ने परिवार के लोगों से घर में पूछताछ भी की है।