Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Gujarat: वडोदरा में रसायन फैक्टरी में बॉयलर फटने से 4 की मौत, 11 घायल

Advertiesment
हमें फॉलो करें Chemical Factory
, शुक्रवार, 24 दिसंबर 2021 (15:32 IST)
वडोदरा। गुजरात के वड़ोदरा जीआईडीसी इलाके में स्थित एक रसायन फैक्टरी में शुक्रवार को बॉयलर फटने से 4 साल की एक बच्ची और 3 अन्य की मौत हो गई जबकि 11 लोग घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी देते कहा कि मृतकों में एक 65 वर्षीय 1 पुरुष, 1 किशोर और 30 वर्षीय 1 महिला भी शामिल है।
 
मकरपुरा पुलिस थाने के निरीक्षक साजिद बलूच ने कहा कि सुबह करीब 9.30 बजे इलाके में जोरदार धमाका हुआ जिसमें 15 लोग घायल हो गए और उन्हें पास के अस्पतालों में ले जाया गया। उनमें से 4 को या तो मृत घोषित कर दिया गया या इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

 
उन्होंने कहा कि इस घटना में जिन लोगों की जान चली गई और जो घायल हुए हैं, उनमें श्रमिकों के अलावा कुछ वैसे लोग भी शामिल हैं, जो विस्फोट के समय उस इलाके से गुजर रहे थे। बलूच ने कहा कि 4 लोगों की या तो जलने के कारण या विस्फोट से संबंधित किसी वस्तु से चोट लगने से मौत हो गई। विस्फोट के कारणों की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मोदी सरकार में मंत्री अजय कुमार मिश्रा को कर रहे थे ब्लैकमेल, 5 आरोपी गिरफ्तार