नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी के बीच घरेलू स्तर पर त्योहारी मांग आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 200 रुपए की छलांग लगाकर 4 माह से अधिक के उच्चतम स्तर 32,250 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इस बीच औद्योगिक ग्राहकी आने से चांदी भी 350 रुपए महंगी होकर 39,750 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
विदेशों से मिली जानकारी के अनुसार लंदन का सोना हाजिर 0.4 प्रतिशत की तेजी में 1,222.00 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 9.60 डॉलर की बढ़त में 1,231.60 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
बाजार विश्लेषकों के मुताबिक अमेरिका और चीन के बीच जारी तनाव और शेयर बाजार में जारी घमासान को देखते हुए निवेशकों का रुझान सुरक्षित निवेश में बढ़ा है, हालांकि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के मजबूत होने से पीली धातु की चमक सीमित रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 0.6 प्रतिशत की तेजी में 14.63 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। (वार्ता)