Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

लिवाली के दम पर सोना हुआ मजबूत, चांदी भी चढ़ी

हमें फॉलो करें लिवाली के दम पर सोना हुआ मजबूत, चांदी भी चढ़ी
, बुधवार, 9 जनवरी 2019 (16:25 IST)
नई दिल्ली। शादी-विवाह के सीजन की मांग को पूरा करने के लिए आभूषण विनिर्माताओं की लिवाली बढ़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 110 रुपए मजबूत होकर 32800 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का विनिर्माताओं की ताजा लिवाली से चांदी भी 300 रुपए मजबूत होकर 40100 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।


कारोबारियों ने कहा कि विशेष रूप से शादी-विवाह के सीजन की मांग को पूरा करने के लिए स्थानीय जौहरियों की मांग से बाजार धारणा मजबूत हुई। हालांकि नकारात्मक वैश्विक रुख से बहुमूल्य धातुओं में लाभ सीमित रहा। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में बुधवार को सोना टूटकर 1283.20 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। चांदी भी 0.26 प्रतिशत के नुकसान से 15.67 डॉलर प्रति औंस रह गई।

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता 110-110 रुपए की बढ़त के साथ क्रमश: 32800 और 32650 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इससे पिछले दो सत्रों में सोना 190 रुपए मजबूत हुआ था। आठ ग्राम वाली गिन्नी के दाम 25200 रुपए प्रति इकाई पर कायम रहे।

सोने की तरह चांदी हाजिर भी 300 रुपए की बढ़त के साथ 40,100 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। साप्ताहिक डिलिवरी के भाव 277 रुपए की बढ़त के साथ 39333 रुपए प्रति किलोग्राम रहे। चांदी सिक्का लिवाल 1000 रुपए की बढ़त के साथ 77000 रुपए सैकड़ा रहा। वहीं चांदी बिकवाल भी 1000 रुपए की बढ़त के साथ 78000 रुपए प्रति सैकड़ा पर पहुंच गया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सपा से निष्कासित पूर्व कैबिनेट मंत्री ने थामा प्रसपा का दामन