नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर कीमती घातुओं में गिरावट रहने के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 15 रुपए चढ़कर 35,795 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहा, वहीं चांदी 590 रुपए लुढ़ककर 41,530 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।
विदेशी बाजारों में सोने में गिरावट दर्ज की गई। वैश्विक स्तर पर आज सोना हाजिर 0.60 प्रतिशत गिरकर 1405.13 डॉलर प्रति औंस पर रहा। सितंबर का अमेरिकी सोना वायदा 1.49 प्रतिशत उतरकर 1,405.10 डॉलर प्रति औंस पर रहा।
बाजार विश्लेषकों के अनुसार चीन और अमेरिका के बीच व्यापारिक तनाव को कम करने के उद्देश्य से हुई बैठक के बेनतीजा रहने के कारण कीमती धातुओं और कच्चे तेल में गिरावट हुई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 1.55 प्रतिशत उतरकर 16.01 डॉलर प्रति औंस पर रही।