Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सोने-चांदी में मामूली गिरावट, जानिए क्‍या रहे भाव...

Advertiesment
हमें फॉलो करें सोने-चांदी में मामूली गिरावट, जानिए क्‍या रहे भाव...
, गुरुवार, 7 नवंबर 2019 (17:11 IST)
नई दिल्ली। विदेशों में पीली धातु में रही नरमी के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 30 रुपए फिसलकर 39,670 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। चांदी भी 40 रुपए टूटकर 46,835 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव बिकी।

लंदन और न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार सोना हाजिर आज 2.80 डॉलर फिसलकर 1,487.10 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 4.40 डॉलर लुढ़ककर 1,488.70 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध समाप्त करने को लेकर होने वाले समझौते में देरी के संकेत से निवेशक अभी सतर्क रुख अपना रहे हैं जिससे पीली धातु में ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं देखा जा रहा है।

अमेरिकी सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को बताया कि प्रस्तावित समझौते की शर्तों और स्थान को लेकर अभी चर्चा जारी है तथा समझौते में देरी हो सकती है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 0.01 डॉलर चढ़कर 17.60 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Air Pollution : अब काशी में शिवलिंग को पहनाया मास्क, सोशल मीडिया पर बना मजाक