सोने-चांदी की चमक बढ़ी, वैश्विक स्तर पर लौटी मजबूती
, सोमवार, 17 अगस्त 2020 (18:37 IST)
मुंबई। वैश्विक स्तर पर कीमती धातुओं में लौटी मजबूती से घरेलू बाजारों में आज सोने-चांदी की चमक बढ़ गई।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना हाजिर 6 डॉलर चढ़कर 1,950.25 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 9.40 डॉलर की बढ़त के साथ 1,959.20 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी हाजिर 0.35 डॉलर की मजबूती के साथ 26.79 डॉलर प्रति औंस पर रही।
घरेलू स्तर पर मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में सोना वायदा 223 रुपए यानी 0.43 प्रतिशत की तेजी के साथ 52,450 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोना मिनी 0.31 प्रतिशत चढ़कर 52,613 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहा। चांदी वायदा 1,423 रुपए यानी 2.12 प्रतिशत मजबूत हुई और 68,594 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव बिकी। चांदी मिनी 1.98 प्रतिशत चमककर 68,575 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर सूचकांक में गिरावट से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पीली धातु को मजबूती मिली है। इससे घरेलू बाजार में भी सोने में तेजी रही।(वार्ता)
अगला लेख