Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इस तरह प्लान करें निवेश, पाएं वित्तीय आजादी...

हमें फॉलो करें इस तरह प्लान करें निवेश, पाएं वित्तीय आजादी...

नृपेंद्र गुप्ता

, बुधवार, 19 दिसंबर 2018 (23:00 IST)
इंदौर। वित्त विशेषज्ञ विशाल राठौर ने बुधवार को वित्तीय आजादी पर एक इंटरेक्टिव सत्र को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने लोगों को म्यूचुअल फंड समेत निवेश के कई विकल्पों पर प्रकाश डाला।
 
उन्होंने सवाल किया कि क्या आप अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए वित्तीय रूप से तैयार है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति बच्चों की पढ़ाई, बच्चों की शादी, घर खरीदने, रिटायरमेंट और वेकेशन के लिए पैसे कमाता है। उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति के लिए गोल प्लानिंग बेहद जरूरी है। उसे पता होना चाहिए कि वह क्यों कमा रहा है? 
 
इस सत्र में राठौर ने बताया कि बचत क्या होती है और किस प्रकार बचत और निवेश अलग-अलग होते हैं। उन्होंने कहा कि लोग आय  में से खर्चे घटाकर बचत करते हैं जबकि बचत का फॉर्मूला है, पैसा कमाओं उसमें बचत घटाकर खर्चे करों, क्या यह प्रेक्टिकली संभव है। लोगों को निवेश इस तरह करना चाहिए ताकि उन्हें अधिकतम लाभ मिल सके। सोना, इक्विटी, प्रॉपर्टी, बैंक खाते और म्यूचुअल फंड में निवेश के फायदे और नुकसान पर उन्होंने विस्तार से चर्चा की।
 
उन्होंने कहा कि लोग दूसरों के रिसर्च पर अपना पैसा लगाते हैं। हालांकि निवेश का फंडा यह है कि पहले खुद रिसर्च करों और फिर पैसा  लगाओं। इस अवसर पर उन्होंने इंडेक्सिंग के बारे में भी लोगों को विस्तार से बताया।
 
webdunia
इस अवसर पर फाइनेंशियल प्लानर और कॉरपोरेट ट्रेनर नवनीत धवन ने कहा कि आपका निवेश पूरी तरह प्लान्ड होना चाहिए। शुरुआत में आपको कंटीजेंसी प्लानिंग करनी चाहिए। सामान्यत: लोग निवेश और इंशोरेंस को एक ही मानकर चलते हैं, ऐसा करना गलत हैं। 
 
उन्होंने कहा कि अगर आप इंशोरेंस कराना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको टर्म प्लान लेना चाहिए और यह आपकी आपकी सालाना आमदनी आय का 12 से 15 गुना तक होना चाहिए। अगर आप मध्यम से लंबी की अवधि के लिए शेयर बाजार में निवेश करना चाहिए। इसके लिए आप म्यूचुअल फंड का भी सहारा ले सकते हैं। 
 
उन्होंने कहा कि व्यक्ति जैसे ही कमाना शुरू करें वह अपनी विल भी लिख दें। उसे हर वर्ष एक डायरी में अपने निवेश के बारे में लिख देना चाहिए ताकि परिवार को भी पता रहे कि कहा कितना निवेश किया गया है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बड़ी खबर, पेटीएम से ट्रेन टिकट बुकिंग पर नहीं लगेंगा अतिरिक्त शुल्क