Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

एसबीआई और बैंक ऑफ बड़ौदा को झटका, फिच ने घटाई रेटिंग

हमें फॉलो करें एसबीआई और बैंक ऑफ बड़ौदा को झटका, फिच ने घटाई रेटिंग
नई दिल्ली , गुरुवार, 14 जून 2018 (08:47 IST)
नई दिल्ली। रेटिंग एजेंसी फिच रेटिंग्स ने सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और बैंक आफ बड़ौदा (बीओबी) की व्यावहार्यता रेटिंग घटा दी है। एजेंसी ने इन बैंकों की आस्ति गुणवत्ता में गिरावट को देखते हुए यह फैसला किया है। 
 
एजेंसी ने एक बयान में कहा है, 'फिच ने एसबीआई व बीओबी की व्यावहार्यता रेटिंग (वीआर) एक पायदान घटाकर 'बीबी+' व 'बीबी' कर दी है।' 
 
एजेंसी का कहना है इन बैंकों की कमजोर आय व आस्तियों की गुणवत्ता के लगातार संकट में रहने की मद्देनजर उसने रेटिंग घटाई है। 
 
भारतीय बैंकों के लिए फिच का क्षेत्रवार परिदृश्य नकारात्मक है लेकिन इसने एसबीआई, बीओबी, केनरा बैंक तथा बैंक आफ इंडिया की दीर्घकालिक इश्यूअर डिफाल्ड रेटिंग (आईडीआर) को स्थिर रुख के साथ 'बीबीबी' पर बनाए रखा है। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कश्मीर के बांदीपुरा में मुठभेड़, दो आतंकवादी ढेर, एक जवान शहीद