Gold and silver became expensive : राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 370 रुपए की तेजी के साथ 72,550 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा। चांदी की कीमत भी 600 रुपए की तेजी के साथ 91,200 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई जो पिछले कारोबारी सत्र में 90,600 रुपए प्रति किलोग्राम रही थी।
वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी के बीच घरेलू बाजार में मूल्यवान धातु मजबूत हुआ। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 72,180 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 600 रुपए की तेजी के साथ 91,200 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई जो पिछले कारोबारी सत्र में 90,600 रुपए प्रति किलोग्राम रही थी।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, दिल्ली के बाजारों में हाजिर सोने (24 कैरेट) की कीमतें 72,550 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रही। यह पिछले बंद भाव से 370 रुपए मजबूत है। अंतरराष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स में हाजिर सोना 2,322 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार पर रहा जो पिछले बंद भाव से 17 डॉलर अधिक है।
हाल ही में अमेरिका में बेरोजगारी के आंकड़ों से सोने की कीमतों में तीन दिन में पहली बार उछाल आया है। इन आंकड़ों से पता चलता है कि अमेरिकी श्रम बाजार कमजोर हो रहा है। इससे अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के ब्याज दर में जल्दी कटौती की संभावना मजबूत हुई है। इसके अलावा चांदी की कीमत 29.20 डॉलर प्रति औंस पर रही। पिछले सत्र में यह 28.94 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour