Gold Silver Price: कमजोर वैश्विक रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार (Delhi Bullion Market) में सोमवार को सोना 650 रुपए की गिरावट के साथ 57,550 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 58,200 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 1,800 रुपए लुढ़ककर 71,500 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के जिंस शोध के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवनीत दमानी ने कहा कि सोमवार को घरेलू बाजार बंद होने के कारण पिछले सत्र में कॉमेक्स पर सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट आई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,825 डॉलर प्रति औंस रहा।
चांदी की कीमत भी गिरावट के साथ 21.10 डॉलर प्रति औंस रह गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व के इस बयान के बाद की ब्याज दरें लंबे समय तक ऊंची बनी रहेंगी, ट्रेजरी बॉन्ड आय एक नए उच्च स्तर पर पहुंच गई है।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta