नई दिल्ली। वैश्विक बाजार में कमजोरी के संकेतों और रुपए की विनिमय दर में सुधार के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना मंगलवार को 1049 रुपए की गिरावट के साथ 48 हजार 569 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है।
पिछले कारोबारी सत्र में सोने का भाव 49,618 रुपए प्रति 10 ग्राम था। बिकवाली दबाव के कारण चांदी भी 1,588 रुपए की गिरावट के साथ 59,301 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। पिछले सत्र में इसका बंद भाव 60,889 रुपए प्रति किग्रा था।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव हानि के साथ 1,830 डॉलर प्रति औंस रह गया, जबकि चांदी 23.42 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ जिंस विश्लेषक तपन पटेल ने कहा कि कोविड-19 के टीके के संदर्भ में उम्मीद बढ़ने और बाइडेन के अमेरिकी राष्ट्रपति का कार्यभाव संभालने की तैयारियों के मद्देनजर सोने की कीमतों में गिरावट देखी गई।