Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

1400 रुपए की ऊंची छलांग के साथ सोना 60000 के पार

Advertiesment
हमें फॉलो करें 1400 रुपए की ऊंची छलांग के साथ सोना 60000 के पार
, सोमवार, 20 मार्च 2023 (18:43 IST)
नई दिल्ली। विदेशों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में मजबूती के रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 1,400 रुपए की तेजी के साथ 60,100 रुपए प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्चस्तर को छू गया।
 
एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने के मुताबिक पिछले कारोबारी सत्र में सोना 58,700 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 1,860 रुपए के उछाल के साथ 69,340 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।
 
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा कि दिल्ली के बाजार में सोने का हाजिर भाव 1,400 रुपए की तेजी के साथ 60,100 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 2,005 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी का भाव तेजी के साथ 22.55 डॉलर प्रति औंस हो गया।
 
गांधी ने कहा कि एशियाई कारोबार के घंटों में सोमवार को कॉमेक्स में सोने की कीमतों में तेजी रही और यह 52 सप्ताह के नए उच्चस्तर 2005 डॉलर प्रति औंस पर जा पहुंचा।
 
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में जिंस शोध विभाग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवनीत दमानी ने कहा कि मुद्रास्फीति के खिलाफ अपनी लड़ाई में फेडरल रिजर्व कम आक्रामक है। बैंकिंग संकट की लहर ने वैश्विक बाजारों को हिलाकर रख दिया है। इससे सर्राफा में तीन साल की सबसे बड़ी साप्ताहिक वृद्धि दर्ज हुई है। राष्ट्रीय राजधानी में सोना 60,000 रुपए से ऊपर के नए सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तेजस्वी ने बीजेपी पर निशाना साधकर कहा- न तो नीतीश पीएम बनना चाहते हैं और न मैं सीएम