Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Gold Rate : सोना नई ऊंचाई पर, अब तक के सभी रिकॉर्ड ध्वस्त, होश उड़ा देंगे 10 ग्राम के रेट

Advertiesment
हमें फॉलो करें Gold Rate : सोना नई ऊंचाई पर, अब तक के सभी रिकॉर्ड ध्वस्त, होश उड़ा देंगे 10 ग्राम के रेट

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , मंगलवार, 4 फ़रवरी 2025 (19:27 IST)
Gold prices hit record high : सोने की कीमतों में लगातार तेजी बनी हुई है। लगातार 5वें दिन सोने के भावों में तेजी रही। मंगलवार को सोने ने सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए। 500 रुपए बढ़कर 85,800 रुपए प्रति 10 ग्राम के नए उच्च स्तर पर पहुंच गया। दुनियाभर में महंगाई की चिंता, सेफ हेवन डिमांड, केंद्रीय बैंकों की धुआंधार खरीदारी, डॉलर इंडेक्स में तेजी और डिमांड सप्लाई की गति सोने की कीमतों के बढ़ने के प्रमुख कारणों में से हैं। आभूषण विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं की मजबूत मांग के बीच मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में लगातार 5वें सत्र में तेजी जारी रही और यहअखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी है। सोमवार को सोना वायदा 2,872 डॉलर प्रति औंस के नए उच्च स्तर पर पहुंच गया था।
 
एक माह में 5000 से ज्यादा की तेजी : पिछले सत्र में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 85,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इस साल सोना, एक जनवरी के 79,390 रुपए प्रति 10 ग्राम के मुकाबले 6,410 रुपए या 8.07 प्रतिशत बढ़कर 85,800 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी लगातार पांचवें सत्र में बढ़ा और मंगलवार को 500 रुपए के उछाल के साथ 85,400 रुपए प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड पर पहुंच गया। 
 
चांदी की कीमतों में गिरावट : चांदी की कीमतों में पांच दिन की तेजी का सिलसिला टूट गया और यह 500 रुपए के नुकसान से 95,500 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई जबकि सोमवार को चांदी 96,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। अप्रैल डिलिवरी के लिए कॉमेक्स सोना वायदा 17 डॉलर प्रति औंस घटकर 2,840.10 डॉलर प्रति औंस रह गया।
webdunia
अबन्स होल्डिंग्स के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) चिंतन मेहता के अनुसार, वैश्विक व्यापार युद्ध की आशंकाओं के बीच सोमवार को सोना रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया, जिससे निवेशकों को उच्च प्रीमियम पर सुरक्षित-निवेश विकल्प माने जाने वाली धातु की ओर रुख करना पड़ा।
 
मेहता ने कहा कि भू-राजनीतिक अनिश्चितता बढ़ती जा रही है क्योंकि सख्त सीमा प्रवर्तन पर बातचीत के बाद कनाडा और मैक्सिको पर डोनाल्ड ट्रंप के शुल्क को एक महीने के लिए रोक दिया गया है। उन्होंने ने कहा कि इस बीच, चीन के केंद्रीय बैंक ने दिसंबर में लगातार दूसरे महीने अपने सोने के भंडार में वृद्धि की। एशियाई कारोबार के घंटों में कॉमेक्स चांदी वायदा 0.71 प्रतिशत घटकर 32.20 डॉलर प्रति औंस रह गया। भाषा Edited by : Sudhir Sharma  

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

उत्कृष्ट खेल, सार्थक पहल और बहुत से संदेश