Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Gold Price : भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच सस्ता हुआ सोना, गिर गए इतने दाम

Advertiesment
हमें फॉलो करें Gold

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , गुरुवार, 8 मई 2025 (18:39 IST)
वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 1,500 रुपए घटकर 99,250 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी है। 99.9 प्रतिशत शुद्धता सोने की कीमत बुधवार को 1,00,750 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।
 
चार दिन से जारी तेजी के सिलसिले को तोड़ते हुए, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना बृहस्पतिवार को 1,550 रुपए घटकर 98,800 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। पिछले सत्र में यह 1,00,350 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
 
एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष शोध विश्लेषक जिंस और मुद्रा जतीन त्रिवेदी ने कहा कि कई वैश्विक और घरेलू उत्प्रेरकों के एक साथ काम करने के कारण सोने की कीमतों में भारी उतार-चढ़ाव रहा।
 
त्रिवेदी ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा बृहस्पतिवार को ब्रिटेन के साथ व्यापार समझौते की घोषणा के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने में भारी गिरावट आई। यह उनके द्वारा किए गए वादों में से पहला सौदा था, जिससे सुरक्षित निवेश वाली परिसंपत्तियों में मुनाफावसूली शुरू हो गई।
 
सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, चांदी की कीमत बुधवार के बंद भाव 98,940 रुपए प्रति किलोग्राम से 740 रुपए गिरकर 98,200 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई। विदेशी बाजारों में हाजिर सोना 20.69 डॉलर या 0.62 प्रतिशत गिरकर 3,343.81 डॉलर प्रति औंस रह गया।
 
जिंस बाजार के विशेषज्ञों के अनुसार, रूस-यूक्रेन युद्ध, पश्चिम एशिया में संघर्ष और भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव से उपजे लगातार भू-राजनीतिक जोखिम सर्राफा कीमतों के लिए अनुकूल स्थिति बना रहे हैं। भाषा  Edited by: Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IAI Harop: इजरायली ड्रोन, घात लगाकर करता है टारगेट, देशभक्‍त ऐसा कि क्षमता खत्‍म होने पर खुद को उड़ा लेता है