Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Gold-Silver Price : सोना फिर उछला, बनाया नया रिकॉर्ड, जानिए क्‍या हैं भाव...

Advertiesment
हमें फॉलो करें Gold

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , गुरुवार, 6 फ़रवरी 2025 (20:32 IST)
Delhi bullion market : सोने में रिकॉर्ड तेजी का सिलसिला बृहस्पतिवार को जारी रहा और राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 270 रुपए चढ़कर 86,070 रुपए प्रति 10 ग्राम के अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। मंगलवार को यह धातु 85,400 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। दिल्ली विधानसभा चुनाव के कारण बुधवार को सर्राफा बाजार बंद थे। आभूषण विक्रेताओं की सतत लिवाली, कमजोर रुपए और शेयर बाजार में गिरावट के कारण सोने की कीमतों में तेजी आई। इस साल सोना 6,680 रुपए प्रति 10 ग्राम या 8.41 प्रतिशत चढ़ चुका है।
 
99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 270 रुपए की तेजी के साथ 85,670 रुपए प्रति 10 ग्राम के नए उच्च स्तर पर पहुंच गया। मंगलवार को यह धातु 85,400 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। दिल्ली विधानसभा चुनाव के कारण बुधवार को सर्राफा बाजार बंद थे।
बाजार सूत्रों ने कहा कि स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की सतत लिवाली, कमजोर रुपए और शेयर बाजार में गिरावट के कारण सोने की कीमतों में तेजी आई। इस साल सुरक्षित निवेश की मांग और मजबूत वैश्विक रुझानों के कारण सोना 6,680 रुपए प्रति 10 ग्राम या 8.41 प्रतिशत चढ़ चुका है। हालांकि चांदी की कीमतें 96,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर स्थिर बनी रहीं।
 
बृहस्पतिवार को रुपया, अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 14 पैसे गिरकर 87.57 (अस्थाई) के अब तक के सबसे निचले स्तर पर बंद हुआ। शुक्रवार को मौद्रिक नीति समीक्षा की घोषणा करेगा। समीक्षा में ब्याज दर में कटौती की बढ़ती संभावनाओं ने रुपए पर दबाव डाला। कमजोर रुपया डॉलर की कीमत वाले सोने के आयात को महंगा बनाता है। हालांकि वायदा कारोबार में कीमती धातु में गिरावट आई।
एलकेपी सिक्योरिटीज में उपाध्यक्ष शोध विश्लेषक (जिंस और मुद्रा) जतिन त्रिवेदी ने कहा, बाजार प्रतिभागियों का ध्यान शुक्रवार को पेश होने वाली रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति और अमेरिकी गैर-कृषि पेरोल और बेरोजगारी के आंकड़ों पर केंद्रित है। त्रिवेदी ने कहा, रुपए की चाल और जिंस बाजार में सोने का रुझान कीमत निर्धारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
 
वैश्विक बाजारों में अप्रैल डिलीवरी वाले कॉमेक्स सोना वायदा 12 डॉलर प्रति औंस घटकर 2,881 डॉलर प्रति औंस रह गया। बुधवार को कॉमेक्स वायदा 2,906 डॉलर प्रति औंस के एक और उच्च स्तर पर पहुंच गया था। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिल्ली चुनाव में काउटिंग से पहले Operation Lotus, विधायकों को 15-15 करोड़ का ऑफर