मुंबई। वैश्विक बाजार की तेजी से समर्थन पाकर बुधवार को घरेलू सर्राफा बाजार में सोना 358 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी में 300 रुपए प्रति किलोग्राम की तेजी रही।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 0.11 प्रतिशत चढ़कर 1925.91 डॉलर प्रति औंस पर और अमेरिकी सोना वायदा 0.08 प्रतिशत की तेजी लेकर 1924.50 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। इसी तरह इस दौरान चांदी हाजिर 0.04 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24.32 डॉलर प्रति औंस बोली गई।
वैश्विक बाजार की तेजी का असर देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में भी देखा गया। इस दौरान सोना 358 रुपए चढ़कर 51729 रुपए प्रति 10 ग्राम पर सोना मिनी 283 रुपए चमककर 51522 रुपए प्रति दस ग्रम पर रहा। इस दौरान चांदी 300 रुपए उछलकर 66498 रुपए प्रति किलोग्राम और चांदी मिनी 266 रुपए महंगी होकर 66690 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।