Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मजबूत वैश्विक रुख से लगातार दूसरे सप्ताह सोने में तेजी

हमें फॉलो करें मजबूत वैश्विक रुख से लगातार दूसरे सप्ताह सोने में तेजी
, रविवार, 23 जुलाई 2017 (11:16 IST)
नई दिल्ली। सोने की कीमतों में लगातार दूसरे सप्ताह तेजी जारी रही। स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की लिवाली बढ़ने के बीच विदेशों में मजबूती के रुख को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में रविवार को सोना तेजी दर्शाता 29,150 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की उठान बढ़ने के कारण चांदी की कीमत भी 39,000 रुपए के स्तर को हासिल कर लिया।
 
बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशों में मजबूती के रुख के अलावा घरेलू हाजिर बाजार में आगामी त्योहारी सत्र की मांग को पूरा करने के लिए स्थानीय आभूषण विक्रेताओें की लिवाली बढ़ने से मुख्यत: सोने की कीमतों में तेजी आई।
 
वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना तेजी दर्शाता 1,254.50 डॉलर प्रति औंस और चांदी तेजी के साथ 16.50 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई। इस बीच मौसमी और त्योहारी मांग के कारण चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में देश का स्वर्ण आयात दोगुने से भी अधिक होकर 11.50 अरब डॉलर का हो गया। वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार अप्रैल-जून 2016-17 में स्वर्ण आयात 4.90 अरब डॉलर का हुआ।
 
राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की सप्ताह के दौरान सुस्त मांग के कारण क्रमश: 28,950 रुपए और 28,800 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कमजोर शुरुआत हुई। बाद में स्थानीय आभूषण विक्रेताओें की लिवाली बढ़ने और मजबूत वैश्विक रुख के अनुरूप इसमें तेजी आई, जो सप्ताहांत में 100-100 रुपए की तेजी दर्शाता क्रमश: 29,150 रुपए और 29,000 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। हालांकि सीमित सौदों के बीच सीमित दायरे में घट-बढ़ के बाद गिन्नी की कीमत पिछले सप्ताहांत के बंद स्तर 24,400 रूपए प्रति 8 ग्राम पर ही स्थिरता का रुख लिए बंद हुई।
 
चांदी तैयार की कीमत भी सप्ताहांत में 1,350 रुपए की तेजी के साथ 39,350 रुपए और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के दाम 1,150 रुपए की तेजी के साथ 38,1580 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुए। चांदी सिक्कों की कीमत भी 1,000 रुपए की तेजी के साथ लिवाल 71,000 रुपए और बिकवाल 72,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर बंद हुई। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राम मंदिर मामले में सुप्रीम कोर्ट से क्या चाहते हैं सुब्रमण्यम स्वामी...