Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सोना 300 रुपए, चांदी 600 रुपए चमकी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Business News
, गुरुवार, 22 सितम्बर 2016 (17:39 IST)
नई दिल्ली। स्थानीय त्योहारी मांग आने तथा वैश्विक स्तर पर गत दिवस की बड़ी तेजी के  कारण गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना लगातार चौथे दिन चढ़ता हुआ 300 रुपए  चमककर 31,550 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।
 
चांदी भी 600 रुपए की छलांग लगाकर 46,800 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। यह दोनों  कीमती धातुओं का 2 सप्ताह का उच्चतम स्तर है। 
 
अमेरिका में फेडरल रिजर्व के ब्याज दर स्थिर रखने से बुधवार को उत्तरार्द्ध के कारोबार में सोने  में जबरदस्त तेजी रही। इसमें पिछले सत्र में 1.5 फीसदी की बढ़त देखी गई, हालांकि गुरुवार  को लंदन में सोना हाजिर 1,332.55 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रहा। दिसंबर का अमेरिकी  सोना वायदा 5.3 डॉलर की बढ़त में 1,336.70 डॉलर प्रति औंस बोला गया। 
 
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि बुधवार को के ऊंचे भाव पर गुरुवार को हुई मुनाफा वसूली से  शुरुआत कारोबार में सोना टूटा था। एशियाई शेयर बाजारों में तेजी से निवेशक मुनाफा वसूली में  कामयाब रहे, हालांकि बाद में सोने ने वापसी की और यह स्थिर रहा। लंदन में चांदी हाजिर 0.05 डॉलर लुढ़ककर 19.73 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फेड के बयान से बाजार में बहार