नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी सर्राफा बाजार में पांच दिन से जारी गिरावट थम गई। मजबूत वैश्विक रुख से स्थानीय स्तर पर लिवाली गतिविधियां चलने से सोना 200 रुपए उछलकर 29,050 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की मांग बढ़ने से चांदी में भी तेजी रही।
बाजार सूत्रों ने सोने की कीमतों में तेजी का कारण वैश्विक बाजारों में मजबूती के रख और घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की बढ़ी लिवाली को बताया। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में कल सोना 0.31 प्रतिशत बढ़कर 1,204.50 डालर प्रति औंस जबकि चांदी 0.44 प्रतिशत तेजी के साथ 17.02 डॉलर प्रति औंस हो गई।
राष्ट्रीय राजधानी, दिल्ली में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता के सोने का भाव 200- 200 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 29,050 और 28,900 रपये प्रति 10 ग्राम हो गया। गत पांच कारोबारी सत्रों में सोने में 1,250 रुपए की गिरावट आई है।
हालांकि गिन्नी का भाव 24,300 रुपए प्रति आठ ग्राम पर स्थिर रहा। सोने की ही तरह चांदी हाजिर भाव पांच रुपए की तेजी के साथ 40,980 रुपए प्रतिकिलो हो गया जबकि चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 250 रुपए की गिरावट के साथ 40,530 रुपए प्रतिकिलो पर बंद हुआ। चांदी सिक्का 2,000 रुपए की तेजी के साथ (लिवाल) 72,000 रुपए और बिकवाल 73,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर पहुंच गया। (भाषा)