नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में आई तेजी के बीच स्थानीय जेवराती मांग आने से गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 230 रुपए की छलांग लगाता हुआ सात सप्ताह के उच्चतम स्तर 29,450 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। चांदी भी 540 रुपए चमककर करीब साढ़े तीन सप्ताह के उच्चतम स्तर 39,380 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही।
अमेरिकी फेडरल रिजर्व की दो दिवसीय बैठक के बाद बुधवार को जारी बयान से डॉलर फिसला है, जिससे विदेशों
में सोना मजबूत हुआ है। सोना हाजिर बुधवार को एक प्रतिशत से ज्यादा की छलांग लगाने के बाद गुरुवार को 1.25 डॉलर की बढ़त में 1,262.35 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। एक समय यह 1,264.90 डॉलर प्रति औंस के 15 जून के बाद के उच्चतम स्तर तक भी पहुंचा। अगस्त का अमेरिकी सोना वायदा 13.1 डॉलर प्रति औंस की तेजी में 1,262.5 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
बाजार विश्लेषकों का कहना है कि फेड ने इस साल के अंत तक ब्याज दरों में बढ़ोतरी नहीं करने के संकेत दिए हैं। इससे डॉलर कमजोर हुआ है। डॉलर के कमजोर होने से अन्य मुद्राओं वाले देशों के लिए पीली धातु का आयात सस्ता हो जाता है। इससे इसकी मांग बढ़ी है और भाव चढ़े हैं। (वार्ता)