नई दिल्ली। दिल्ली सर्राफा बाजार में शनिवार को सोना 31250 रुपए प्रति दस ग्राम स्थिर रहा, जबकि मांग उतरने से चांदी 500 रुपए गिरकर 39800 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमती धातुओं पर दबाव देखा गया है।
पिछले सत्र में सोना 1332.92 डॉलर प्रति औंस पर रहा और इस दौरान अमेरिका सोना वायदा 1329.80 डॉलर प्रति औंस बोला गया। विश्लेषकों का कहना है कि वैश्विक स्तर पर कीमती धातुओं में उतार-चढ़ाव का रुख बना हुआ है। कच्चा तेल और डॉलर के उठापटक का असर कीमती धातुओं पर भी दिख रहा है। इस दौरान चांदी 16.54 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
वैश्विक दबाव में सोने पर दबाव बना है लेकिन घरेलू स्तर पर वैवाहिक मांग आने से कीमतें कम नहीं हुई हैं। सोना स्टैंडर्ड 31,250 रुपए प्रति दस ग्राम और सोना बिटुर 31,100 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,800 रुपए पर टिकी रही।
चांदी में गिरावट दर्ज की गई है। चांदी हाजिर 500 रुपए की गिरावट लेकर 39,800 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। चांदी वायदा 840 रुपए की गिरावट लेकर 38,600 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 74 हजार और 75 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर अपरिवर्तित रहे। (वार्ता)