नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर सप्ताहांत पर कीमती धातुओं में हुई बिकवाली के बीच शनिवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 50 रुपए चढ़कर 31350 रुपए प्रति 10 ग्राम बोला गया और चांदी 50 रुपए बढ़कर 39200 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कल सोना और चांदी दोनों कीमती धातुओं में गिरावट का रूख देखा गया। सोना हाजिर उतरकर 1325.20 डॉलर प्रति औंस पर और अमेरिका सोना वायदा 1329.60 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इसी तरह से चांदी भी फिसलकर 16.33 डॉलर प्रति औंस पर आ गई थी।
इसके कारण कल घरेलू स्तर पर कीमती धातुओं में जमकर बिकवाली हुई थी, लेकिन गिरावट के कारण ग्राहकी आने से आज इसमें मामूली तेजी दर्ज की गई। (वार्ता)