Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

वैश्विक स्तर पर तेजी से सोना चढ़ा, चांदी भी उछली

हमें फॉलो करें वैश्विक स्तर पर तेजी से सोना चढ़ा, चांदी भी उछली
, सोमवार, 23 सितम्बर 2019 (17:36 IST)
नई दिल्ली। विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 100 रुपए चमककर 38,770 रुपए प्रति 10 ग्राम पर और चांदी 550 रुपए उछलकर 47,850 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

पश्चिम एशिया में ईरान के साथ पश्चिमी देशों का तनाव जारी रहने से वैश्विक स्तर पर सोने में तेजी रही। लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 3.40 डॉलर की बढ़त में 1,520.35 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 11.30 डॉलर की तेजी के साथ 1,526.40 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि सऊदी अरब के 2 तेल संयंत्रों पर ड्रोन हमलों के बाद से ही ईरान और अमेरिका के बीच तनाव बढ़ गया है। इससे सोने को बल मिल रहा है। अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध को लेकर होने वाली वार्ता पर निवेशक हालांकि अभी और स्पष्टता का इंतजार कर रहे हैं। इससे सोना हाजिर की बढ़त सीमित रही। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चांदी हाजिर भी 0.44 डॉलर चढ़कर 18.39 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पठानकोट-जम्मू नेशनल हाईवे पर आतंकी हमले का खतरा, पर्यटकों में खौफ