Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सोना दो महीने के निचले स्तर पर 32 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम रहा

हमें फॉलो करें सोना दो महीने के निचले स्तर पर 32 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम रहा
, शुक्रवार, 30 नवंबर 2018 (17:44 IST)
नई दिल्ली। आभूषण निर्माताओं की ओर से मांग कम रहने तथा डॉलर के मुकाबले रुपए की मजबूती से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना शुक्रवार को 65 रुपए फिसलकर 2 महीने के निचले स्तर 31,475 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। चांदी भी 85 रुपए टूटकर करीब 17 माह के निचले स्तर 37,075 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही।
 
 
वैश्विक स्तर पर सोने में मामूली बदलाव हुआ। यह 0.15 डॉलर की बढ़त के साथ 1,224.15 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा 1.30 डॉलर की गिरावट में 1,229.10 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों का कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से अर्जेंटीना में मुलाकात से पहले मिश्रित संकेत दिए हैं। इससे निवेशक अभी सतर्कता बरत रहे हैं।
 
जी-20 देशों की शिखर बैठक से इतर दुनिया की 2 शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं के प्रमुख शनिवार को बैठक करने वाले हैं। अमेरिका और चीन के बीच पिछले कुछ महीने से जारी व्यापार युद्ध के बीच यह बैठक महत्त्वपूर्ण मानी जा रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी शुक्रवार को 14.28 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नाथन लियोन की गेंदबाजी से काफी प्रभावित हैं भारतीय गेंदबाज अश्विन