Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

त्योहारी सीजन के बीच सोना 31,000 रुपए पर पहुंचा

हमें फॉलो करें त्योहारी सीजन के बीच सोना 31,000 रुपए पर पहुंचा
, सोमवार, 27 अगस्त 2018 (17:56 IST)
नई दिल्ली। कमजोर वैश्विक रुख के बावजूद स्थानीय आभूषण कारोबारियों की निरंतर लिवाली से सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 100 रुपए बढ़कर 31,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। यह 1 महीने से अधिक का उच्चतम स्तर है। त्योहारी सीजन के मद्देनजर कारोबारियों ने जमकर कीमती धातु की खरीदी की। औद्योगिक इकाइयों एवं सिक्का निर्माताओं का उठाव बढ़ने से चांदी भी 50 रुपए बढ़कर 38,300 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
 
 
कारोबारियों ने कहा कि त्योहारी सीजन की मांग को पूरा करने के मद्देनजर स्थानीय आभूषण कारोबारियों की निरंतर लिवाली से सोने में मजबूती रही, हालांकि वैश्विक स्तर पर कीमती धातु में कमजोर ने तेजी को सीमित करने का प्रयास किया। वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.07 प्रतिशत गिरकर 1,204.40 डॉलर प्रति औंस रहा।
 
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना क्रमश: 100-100 रुपए गिरकर 31,000 रुपए और 30,750 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इससे पहले 17 जुलाई को सोना इस स्तर पर था। पिछले 2 दिन में सोना 280 रुपए उछला।
 
हालांकि सीमित सौदे के बीच 8 ग्राम वाली गिन्नी 24,500 रुपए प्रति इकाई के स्तर पर ही टिकी रही, वहीं चांदी हाजिर 50 रुपए मजबूत होकर 38,300 रुपए प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक डिलीवरी 150 रुपए बढ़कर 37,150 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। चांदी सिक्का लिवाल और बिकवाल 72,000 और 73,000 रुपए प्रति सैकड़ा के पूर्व स्तर पर ही रहा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लक्मे फैशन वीक में सितारों का जलवा (फोटो)