Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Gold : सस्ता हुआ सोना, चांदी के भावों में भारी गिरावट, जानिए क्या हैं दाम

Advertiesment
हमें फॉलो करें Gold

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , मंगलवार, 15 जुलाई 2025 (18:24 IST)
स्टॉकिस्ट की ताजा बिकवाली के कारण मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 200 रुपए टूटकर 99,370 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गयी। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत सोमवार को 99,570 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 200 रुपए गिरकर 98,800 रुपए प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) रह गया, जबकि पहले इसकी कीमत 99,000 रुपए प्रति 10 ग्राम थी।
 
चांदी की कीमतें मंगलवार को 3,000 रुपए गिरकर 1,12,000 रुपए प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) रह गईं। सोमवार को चांदी 5,000 रुपए की तेजी के साथ 1,15,000 रुपए प्रति किलोग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थी। मेहता इक्विटीज़ के उपाध्यक्ष-जिंस राहुल कलंत्री ने कहा, ‘‘सोने और चांदी में दिन के दौरान भारी उतार-चढ़ाव देखा गया, शुरुआत में इनमें तेज़ी देखी गई, लेकिन बाद में अमेरिकी डॉलर सूचकांक में उछाल आने के कारण ये अपने उच्चतम स्तर से नीचे आ गए।’’
 
कलंत्री ने आगे कहा कि निवेशकों ने दिन में बाद में जारी होने वाले महत्वपूर्ण अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों से पहले मुनाफावसूली का विकल्प चुना ताकि सर्राफा कीमतों की दिशा का पता लगाया जा सके। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय बाजारों में हाजिर सोना 20.62 डॉलर या 0.62 प्रतिशत बढ़कर 3,364.14 डॉलर प्रति औंस हो गया।
 
अबन्स फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) चिंतन मेहता ने कहा, ‘‘भू-राजनीतिक और व्यापारिक तनाव बढ़ने के बावजूद सोना सीमित दायरे में बना हुआ है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा मेक्सिको और यूरोपीय संघ से आयात पर 30 प्रतिशत शुल्क लगाने की घोषणा के बाद सुरक्षित निवेश की मांग में मामूली तेजी आई है। हालांकि, बातचीत की उम्मीदों ने तेज बढ़त को सीमित कर दिया है।’’ Edited by: Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मोदी और आरएसएस पर आपत्तिजनक कार्टून का मामला, कार्टूनिस्ट को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत