Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

धनतेरस के मौके पर 80 हजार पार पहुंचा सोना, चांदी भी चमकी

हमें फॉलो करें धनतेरस के मौके पर 80 हजार पार पहुंचा सोना, चांदी भी चमकी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , मंगलवार, 29 अक्टूबर 2024 (20:53 IST)
gold silver price today on dhanteras  : धनतेरस के मौके पर आभूषण एवं फुटकर विक्रेताओं की अच्छी मांग के कारण राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने की कीमत 300 रुपए की तेजी के साथ 81,400 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का विनिर्माताओं की बढ़ती मांग के कारण चांदी 200 रुपए बढ़कर 99,700 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। सोमवार को चांदी 99,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
 
कारोबारियों ने कहा कि वे मौजूदा स्तरों पर सोने की पारंपरिक खरीद को नजरअंदाज करते हुए सांकेतिक खरीद के लिए चांदी के सिक्कों को तरजीह दे रहे हैं। इसके अलावा, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 300 रुपए उछलकर 81,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। सोमवार को 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 81,100 रुपये और 80,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
 
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) के वायदा कारोबार में दिसंबर डिलीवरी वाले सोने के अनुबंधों का भाव 178 रुपये बढ़कर 78,744 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष (शोध विश्लेषक-जिंस और मुद्रा) जतिन त्रिवेदी ने कहा कि एमसीएक्स में सोने की कीमतें सकारात्मक रहीं। धनतेरस ने लंबे सौदे खरीदने के लिए उत्साह बढ़ाया। इस शुभ दिन पर अधिक खरीदारी हुई, जिससे एमसीएक्स पर कीमतें बढ़ीं और हाजिर सर्राफा बाजार में कीमतें 80,000 रुपए से ऊपर पहुंच गईं।’’
एमसीएक्स में दिसंबर डिलीवरी वाले चांदी अनुबंध की कीमत 786 रुपए बढ़कर 98,210 रुपए प्रति किलोग्राम रही। वैश्विक स्तर पर जिंस बाजार में सोना वायदा 0.23 प्रतिशत बढ़कर 2,762.20 डॉलर प्रति औंस हो गया। एशियाई बाजार में जिंस बाजार में चांदी वायदा 0.95 प्रतिशत बढ़कर 34.33 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इनपुट भाषा

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सैनिकों ने अखनूर में LOC पर कड़ी सतर्कता के बीच मनाई दिवाली