gold-silver rate : सोने में पिछले सात दिन से चली आ रही तेजी थम गई तथा वैश्विक बाजारों में सुस्ती के रुख के बीच स्टॉकिस्टों की बिकवाली के कारण इसकी कीमत मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में 200 रुपए की गिरावट के साथ 88,300 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुईं।
99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 200 रुपए गिरकर 87,900 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया, जबकि पिछले कारोबारी दिन इसका भाव 88,100 रुपए प्रति 10 ग्राम था। इसके अलावा, चांदी की कीमत 900 रुपए टूटकर 96,600 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई, जबकि पिछले कारोबारी सत्र का भाव 97,500 रुपए प्रति किलोग्राम था।
कारोबारियों ने कहा कि फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पावेल के कांग्रेस के समक्ष बयान से पहले सोने की कीमतों में गिरावट आई है, जिसपर अमेरिकी फेडरल रिजर्व के भविष्य के ब्याज दर में कटौती के बारे में जानकारी के लिए बारीकी से नजर रखी जाएगी।
अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना सोमवार को 2,430 रुपए बढ़कर 88,500 रुपए प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था। पिछले सात सत्रों में सोना 5,660 रुपए या 6.8 प्रतिशत चढ़ा था। इस साल सोने की कीमत 8,910 रुपए या 11.22 प्रतिशत बढ़ी है।
एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष शोध विश्लेषक - जिंस और मुद्रा जतीन त्रिवेदी ने कहा कि आगामी अमेरिकी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आंकड़े और पावेल का बयान सोने के व्यापारियों के लिए महत्वपूर्ण घटनाक्रम होंगे, क्योंकि डॉलर इंडेक्स 108 अमेरिकी डॉलर के आसपास बना हुआ है।
वैश्विक स्तर पर, अप्रैल डिलिवरी के लिए कॉमेक्स सोना वायदा गिरावट के साथ 2,933.10 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। दिन के कारोबार में, यह 34 डॉलर प्रति औंस बढ़कर 2,968.39 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, कुछ मुनाफावसूली के बावजूद, वैश्विक व्यापार युद्ध और आर्थिक अनिश्चितता की चिंताओं के कारण सोने की कीमतें अब भी 2,900 डॉलर के स्तर से ऊपर बनी हुई हैं। विदेशी बाजारों में कॉमेक्स चांदी वायदा भी लगभग एक प्रतिशत टूटकर 32.17 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। इनपुट भाषा